ओरिएटेशन कार्यक्रम छात्रों को नये सत्र के विषय पर दी गई जानकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सोमवार को स्कूल ऑफ बिजिनेस मैनेजमेंट विभाग के छात्र/छात्राओं के लिये ओरिएटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ओरिएटेशन प्रोग्राम का अयोजन स्कूल आफ बिजिनेस मैनेजमेंट के सेमीनार हाल में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ बिजिनेस मैनेजमेट की निदेशिका प्रो अंशू यादव, प्रो सुधांशु पाण्डया (डीन प्रशासन), प्रो नीरज कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ सुदेश कुमार श्रीवास्तव सह निदेशक ने की। छात्र/छात्राओं को नये सत्र के विषय में जानकारी प्रदान की गयी और साथ ही प्रेरणा प्रदान की गयी। अभिषेक सिंह सिंह चौहान अमेजान डिजिटल केन्द्र के मुख्य वक्ता रहे, उन्होनें छात्र/छात्राओं उद्यमशीलता का मंत्र सिखाया एवं समझाया और छात्र/छात्राओं ने उनसे कई प्रश्न किये, जिसका उन्हे जवाब भी दिया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने किया, उन्होने छात्र/छात्राओं में प्लेसमेंट से सम्बन्धित जानकारी भी दी। डॉ सिधांशु राय, डॉ0 प्रभात द्विवेदी, डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल, डॉ मोहित अहूजा ने भी छात्र/छात्राओं को जानकारी दी। उद्घाटन सत्र में वारसी सिंह, अर्पणा कटियार, सोनम गुप्ता, सुश्री गौरी सिंह भदौरिया, मान्सी बाजपेयी, पल्लवी मिश्रा, प्रकाश नारायण पाण्डेय, मनोज कुमार उपस्थित रहे।