गंगा टास्क फोर्स ने 'राष्ट्रीय सफाई दिवस' के अवसर पर चलाया अभियान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना के 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने सिद्धनाथ घाट कानपुर नगर के परिसर मे 'राष्ट्रीय सफाई दिवस' के अवसर पर अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश सिंह प्रधान आचार्य जे पी आर एन अमर इंटर कॉलेज जाजमऊ कानपुर का उपस्थिति में गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार टेक बहादुर थापा ने छात्रों को इस दिवस के अवसर पर कचरा मुक्त दुनिया बनाने के लिए बाहरी इलाका को साफ रखने के लिए और प्लास्टिक को समुद्र में जाने से रोकने के लिए केवल आज के दिन ही नहीं बल्की हर एक दिन साफ सफाई रखने के बारे में संक्षिप्त में बताया। गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान पौधा रोपण घाटों का गस्त जागरूकता निरंतर कर रहा है। गंगा टास्क फोर्स के नायक सूबेदार टेक बहादुर थापा ने वह उपस्थित सभी छात्रों को गंगा का स्वच्छता और वृक्षारोपण के बारे में भी जागरूक किया।
|