सन्मार्ग के नव दुर्गा पण्डाल में 44 भक्तों ने किया रक्तदान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शारदीय नवरात्र पर एसबीएस इन्टर कालेज मैदान पर संन्मार्ग संस्था के नव दुर्गा उत्सव में आज रक्तदान शिविर में 44 भक्तो ने रक्तदान करके भगवती की भक्ति में नया अध्याय जोड दिया।रक्तदान शिविर का शुभारंम्भ करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए के जाटव ने कहा कि धार्मिक उत्सव में रक्तदान का आयोजन करके सन्मार्ग संस्था ने प्रशंसनीय कार्य किया है।