महापौर ने निःशुल्क एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का किया शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नगर निगम के गुरुवार को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में निःशुल्क एन्टी रैबीज वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। शुभारम्भ महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा किया गया। कैम्प में स्वान प्रेमियों को 300 डॉग मैट्रैस, 100 रेडियम कॉलर एवं 200 काउ कोट का वितरण किया गया। श्वान प्रेमियो को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम मे लगभग 200 से अधिक कुत्तो जर्मन शेफर्ड, सिद्धू, लेब्रा, पॉमेलियन, पग, बीगल एवं अन्य प्रजातिया' का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 230 से अधिक कुत्तो का निःशुल्क टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम में महापौर द्वारा नगर के समस्त श्वान प्रेमियो से अपील की गयी कि अपने घरो में पालतू श्वानो का नगर निगम में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। नव वर्ष में नगर निगम के डॉग कैचर द्वारा पार्को एवं ऐसे चिन्हित स्थलों जहॉपर भवन स्वामियों द्वारा पालतू स्वानों को घूमाने हेतु लाया जाता है, पर अभियान चलाया जायेगा एवं जुर्माने आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, साथ ही साथ पशुपालको से अपील भी की गयी कि अपने गाय आदि को सड़क पर खुला ना छोड़े। कार्यक्रम में उम्मीद एक किरण संस्थान, नवोदय फाउण्डेशन, डॉगीटोरियम, कोको हाउस सहित अन्य संस्थाओ ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त मयंक त्रिपाठी, रचना मिश्रा, शुभांगी, अलंकार, एकता सिंह, मासा, नीलम श्रीवास्तव, जस्सी, सरस्वती, कनिका मिश्रा, कनिका, अर्चना त्रिपाठी, पूजा कुशवाहा, शिल्पा शुक्ला को महापौर के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोनाली पाल, सोनिया कुशवाहा, दिव्यांशू दीक्षित, अजय सिंह, विशाल, लावान्या श्रीवास्तव, ज्योती सिंह, अल्का कालरा, नेहा यादव, ललिता शुक्ला, रश्मी कटियार, अंशु सिंह एवं अन्य नागरिको ने प्रतिभाग किया।