ध्यान दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित 21 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला के मार्गदर्शन में ध्यान पर कार्यशाला आयोजित की गई।
अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर कालेज मीडिया प्रभारी डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि 21 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस घोषित कराने में भारत की अहम भूमिका रही है, इस दिन शीतकालीन संक्रांति होती है जिसे भारतीय परंपरा में उत्तरायण कहा जाता है। यह दिन आंतरिक चिंतन और ध्यान के लिए शुभ माना जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को ध्यान और इसके लाभ के बारे में जागरूक करना है। इस वर्ष की थीम“मेडिटेशन फॉर ग्लोबल पीस एण्ड हरमनी” रही। प्रथम सत्र में श्रवण अग्रवाल ने ध्यान क्यों किया जाता है , कैसे किया जाता है, इसके लाभ क्या-क्या है और प्रक्रिया क्या है के विषय पर विस्तार से वक्तव्य दिया। वहीं द्वितीय सत्र में बृजमोहन मेहरोत्रा ने माइंडफूलनेस ध्यान की प्रक्रिया द्वारा सभी श्रोताओं को ध्यान कराया। वर्कशॉप का संचालन डॉ अनुपमा गुप्ता द्वारा किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ सीमा द्विवेदी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पैरा-ै2 के समस्त विद्यार्थी ,डॉ आनंद नारायण, डॉ पारुल, डॉ अमृता, किशोर कुमार अग्रवाल ओम बक्श तुलस्यान, डॉ अटोश कुमार आदि उपस्थित थे।