मेनोपॉज पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अस्पताल कर्मचारियों के बीच मेनोपॉज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए, कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी (केएमएस) और प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के द्वारा एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भारतीय मेनोपॉज सोसाइटी की जन जागरूकता समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम ओल्ड सिफ्प्सा हॉल में किया गया।
डॉ मीरा अग्निहोत्री ने मेनोपॉज वेलनेस सिम्पोजियम का उद्देश्य जीवन के इस महत्वपूर्ण चरण में महिलाओं के लिए रोकथाम एवं उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए मेनोपॉज से संबंधित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर मूल्यवान जानकारी देना बताया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. किरण पांडे ने ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम रणनीतियों और उपचार विकल्पों पर चर्चा की , जो रजोनिवृत्ति के दौरान और बाद में महिलाओं को प्रभावित करती है। इसी क्रम में डॉ. रेनू गुप्ता प्रोफेशर एवं विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव के विषय पर संबोधित किया ,जो एक ऐसी स्थिति है जिसमे गर्भाशय के कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है , और उससे समबन्धित नवीनतम उपचार पर प्रकाश डाला। जागरूकता पहल के हिस्से के रूप में सभी 65 प्रतिभागियों का चेकअप किया गया तथा निःशुल्क हीमोग्लोबिन और बीएमडी परीक्षण कराया गया। साथ ही सभी को फल व दूध के पैकेट्स का वितरण भी किया गया। डॉ. शैली अग्रवाल सचिव, कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मेनोपॉज के बारे में गहरी समझ को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है कि महिलाओं को उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले।कार्यक्रम की मुख्य संचालक डॉ दिव्या द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस दौरान मुख्य रूप से डॉ नीना गुप्ता , डॉ सीमा द्विवेदी,डॉ वंदना शर्मा, डॉ पविका लाल, डॉ गरिमा गुप्ता, डॉ प्रतिमा वर्मा, डॉ अनीता गौतम एवं अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे ।