अभिभावकों को बच्चों के नामांकन के लिये प्रेरित करेंःबीईओ
-बीआरसी केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बीआरसी में विगत तीन दिनों से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विद्यालयों से आए नोडल शिक्षकों को बच्चों के नामांकन व ड्राप आउट हुये बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करनें का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के समापन पर बीईओं रमेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा से बंचित चल रहे बच्चों के अभिभावकों को शिक्षक प्रेरित करें।बुधवार को क्षेत्र के ग्राम सरायप्रयाग स्थित खण्ड शिक्षाधिकारी तालग्राम कार्यालय में विद्यालय न जानें बाले बच्चों के अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा जागरूक करनें के उददेश्य से चल रहे 186 विद्यालयों के नोडल शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आउट ऑफ स्कूल के समापन दिवस पर खण्ड शिक्षाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी के अनमांकित,ड्राप आउट बच्चे जो नमांकन से अभी तक वंचित है या किसी कारणवश ड्राप आउट हो गये है उन सभी बच्चों का नामांकन क्षेत्र के विधालय के शिक्षक डोर टू डोर जाकर बच्चों को खोज कर माता-पिता अभिभावक से मिलकर नामांकन करेंगे। बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को समुचित शिक्षा का लाभ मिल सके।