सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी को जिताने को मजदूर सभा ने भरी हूंकार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी मजदूर सभा कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सभी उपस्थिति कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी नसीम बानो सोलंकी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाएं। उन्होनें निष्ठावान कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सीट हर हाल में जीतना है। समाजवादी मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी हरी कुशवाह को माला पहना कर उनका स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से इम्तियाज रसूल कुरैशी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा,सुरेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा,हरी कुशवाह प्रभारी, मुर्तजा हुसैन, धीरेन्द्र सिंह यादव,राजा राम साहू, ज्ञानेन्द्र सिंह, रवि शंकर गुप्ता, बृजेश सिंह, भैया लाल, मुन्ना लाल सविता, शैलेन्द्र शर्मा, सुशील तिवारी,अनिल वर्मा, राजीव अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
|