रन फॉर यूनिटी:लौह पुरुष की जयंती पर भारत माता की जय के साथ एसपी सहित कई प्रतिभागियों ने लगाई दौड़
-सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी में जगमोहन और डाली ने मारी बाजी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को कन्नौज मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।आयोजित प्रतियोगिता में पुलिस कर्मियों के बीच दौड़ प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का जहां एसपी अमित कुमार आनंद ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ कराया,वहीं खुद भी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने को दौड़ लगाई।कन्नौज पुलिस लाइन में आयोजित किये गये कार्यक्रम के तहत कई महिला पुरुष कर्मियों ने हिस्सा लिया।रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विजेता प्रतिभागियों जिनमें पुरुष वर्ग में आरक्षी जगमोहन ने पहला स्थान पाया।अरुण कुमार दूसरे जबकि रज्जव तीसरे स्थान पर रहे।इसी प्रकार महिला वर्ग में आरक्षी रश्मि पहले,डॉली दूसरे और अभिलाषा तीसरे स्थान पर रहीं।प्रतियोगिता के मौके पर एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि देश को एकता की डोर में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का देश के प्रति योगदान अभूतपूर्व रहा है,जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।इस मौके पर एसपी ने कहा कि दौड़ प्रतियोगिता से पुलिस कर्मी हों या कोई अन्य,हमेशा फिट रह सकता है।कार्यक्रम के दौरान रन फॉर यूनिटी के तहत विजेता प्रतिभागियों को पुलिस कप्तान ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।