20 नवंबर को राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों व विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर होगी चर्चा
U-श्रीमद भगवतगीता वैदिक न्यास करेगी शिक्षक गरिमा सम्मान समारोह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्रीमद भगवतगीता वैदिक न्यास की बैठक बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी न्यास के कार्यक्रमों के लिए आयोजित बैठक में समाजसेवी सगंठनों ने भाग लिया। जिसमें सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षिक संघों की संयुक्त बैठक हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान भवानी भीख ने अपने भाषण से गीता जयंती पर आयोजित होने वाली विशाल मानव श्रंखला व अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को श्रीमद भगवतगीता वैदिक न्यास एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शिक्षक गरिमा सम्मान समारोह कानपुर यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधि प्रमोद भटनागर व स्वामी श्रद्धानंद महाराज शामिल होगें। कार्यक्रम में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि 'अध्यापक हैं युग निर्माता छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता' व 'गीतो के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों व विद्यार्थियों की भूमिका' विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के दौरान चर्चा को सफल बनाने पर विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की गई। डॉ. उमेश पालीवाल ने बताया कि विद्यालयों में गीता पाठ निशुल्क वितरित की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और समाज में बौद्विक योद्धा तैयार करने की प्रेरणा दी। अरूण चैतन्य पुरी महाराज ने गीता की प्रासंगिकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को गीता का पाठ कर उसको जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी के दौरान अमरनाथ ने कहा कि परिवार में नित्य गीता पाठ की व्यवस्था संकल्पित होकर करें।बेशक में महंत जितेंद्र दास, गुलशन घूपर, राजेश कुकरेजा, रोचना बिश्नोई, अमरनाथ, प्रेमचन्द्र अग्निहोत्री, मुकुन्द मिश्रा, शैलेश अवस्थी, कमल त्रिवेदी, डा हरीश अजमानी, डा श्यामबाबू गुप्ता, आर सी गुप्ता, अशोक तिवारी, तुशमूल, बृजमोहन सिंह ने भी अपने विचार रखें।