इस धरा धाम पर महापुरुषों ने आध्यात्मिक शब्द का दिया ज्ञान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वधान में प्रेम लॉन कल्याणपुर में सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें श्री सतपाल जी महाराज के परम शिष्य हरिद्वार से पधारे महात्मा श्री ज्ञान शब्दानंद जी ने सैकड़ों भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देव दुर्लभ मानुष तन मात्र भौतिक संसाधनों की उपलब्धि नहीं है बल्कि अपने आध्यात्मिक ऊर्जा को विकसित करना जिससे सभी अनर्थ हो एवं सांसारिक कष्टों की जड़ इस मानव मन की चंचलता सदा सदा के लिए समाप्त हो जाए और हम सद्भावना से ओतप्रोत एक स्वस्थ समाज की रचना कर सकें इस धरा धाम पर महापुरुषों ने आकर आध्यात्मिक शब्द का ज्ञान दिया वह ज्ञान किताबी ज्ञान नहीं था बल्कि आत्मा का रूह का शक्ति का ज्ञान दिया आत्मज्ञान था उसे जब लोगों ने अपने हृदय में अनुभव कर धारण किया तो वह धर्म बन गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, भगवती प्रसाद तिवारी, मानसिंह, गंगा महेश पाण्डेय, हरिकेश, आदि भक्तों ने सहयोग किया।
|