मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी सीसामऊ में बीजेपी का मुस्लिम सम्मेलन कल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में सपा के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी के लिए भाजपा एक नवंबर को चमनगंज में मुस्लिम समाज का सम्मेलन आयोजित करेगी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यकों को केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर भरोसा है। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुस्लिम बहुल 96 बूथों में 80 बूथों पर कमेटियों का गठन किया जा चुका है।
दीपावली पर प्रभारी एवं योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है, कि अल्पंख्यक समाज भाजपा के साथ है। मुस्लिम समाज सम्मेलन में उनके अलावा एमएलसी मानवेंद्र सिंह, राज्य सरकार के मंत्री दानिश आजाद शिरकत करेंगे। वहीं, सपा विधायक मोहम्मद हसन रूभी ने बताया कि दीपावली के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिम्पल यादव समेत पार्टी मुस्लिम दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम मांगे गए हैं। उधर, भाजपा के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम मांगा गया है। त्रिकोणीय संघर्ष बनाने की कोशिश में बसपा ने सीसामऊ उपचुनाव में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर भाजपा को नुकसान पहुंचाने की अटकलों को हवा दी है। सीट पर 52 से 55 हजार दलित वोटों पर भी बसपा की नजर है। बसपा की कोशिश चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय बनाने की है। इसके लिए सीसामऊ में राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, सतीश मिश्रा व कुछ दलित नेताओं के कार्यक्रम मांगे गए हैं। बसपा नेताओं का कहना कि पार्टी सुप्रीमो मायावती सीसामऊ उपचुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बनाना चाहती हैं, ताकि सपा का पीडीए कमजोर पड़ जाए।