वित मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का पूजन कर किया उद्घाटन
U-रन फॉर यूनिटी पर सभी ने जरीब चौकी महाराणा प्रताप चौक तक भाग लिया।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्र उच्चारण पूजन एवं फीता काटकर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, चुनाव संयोजक राहुल बच्चा सोनकर, महापौर प्रमिला पांडे, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी आदि नेताओं ने किया ।
जी टी रोड स्थित बन्नू बिरादरी गुरुद्वारा के बगल में सैकड़ो कार्यकर्ता के जय श्री राम के उद्घोष के साथ दोपहर 12:30 बजे कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया । कार्यालय उद्घाटन के उपरांत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में होने वाले 9 में से 8 उपचुनाव किसी विधायक के सांसद बनने के कारण हो रहे हैं जबकि एक चुनाव सीसामऊ विधानसभा का समाजवादी पार्टी के विधायक द्वारा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण कराया जा रहे हैं। यह बात सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर दस्तक देकर बतानी है। श्री खन्ना ने कहा लगातार 10 वर्षों से केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने और 7 वर्षों से चल रही प्रदेश की योगी सरकार ने बिना भेदभाव के आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। वहीं 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम को मंगलवार को किया गया। चुनाव कार्यालय से लेकर जरीब चौकी महाराणा प्रताप चौक तक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह पवन प्रताप सिंह अनीता गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा, गौरव पांडे, अभिमन्यु सक्सेना, करण सिंह यादव, रघुनंदन भदोरिया, आनंद मिश्रा, दीपक सिंह, नवाब सिंह, संतोष शुक्ला, लक्ष्मी कोरी, अंकित मौर्य, अंकित मिश्रा, विवेक शर्मा, आलोक पांडे, पवन गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा, विप्लव शर्मा, गुंजन शर्मा, सुमन वर्मा, किरण तिवारी, अंजू श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद रीता पासवान सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहा ।