गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
-की नारेबाजी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिला जज गाजियाबाद के आदेश पर पुलिस द्वारा जिला गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में छिबरामऊ बार एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर न्यायिक प्रक्रिया से अलग रहे।बार कांउसिल ऑफ उ०प्र० के आव्हान पर बार एसोसिएशन छिबरामऊ के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह राठौर तथा महासचिव ललित प्रताप सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। जिला जज गाजियाबाद के आदेश पर अधिवक्ताओं के विरूद्ध किए गए अमानवीय व्यवहार व पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर बार एसोसिएशन छिबरामऊ के अधिवक्ताओं ने जिला जज गाजियाबाद के इस कृत्य की कडी निन्दा की और उनके इस कृत्य से प्रदेश के समस्त अधिवक्ता अक्रोशित हैं। जिला जज गाजियाबाद का व्यवहार कोर्ट की अखण्डता को गम्भीर रूप से प्रभावित करता है और इस तरह उसके संवैधानिक विरोध का पूरा अख्तियार बार एसोसिएशन छिबरामऊ को है। बार एसोसिएशन छिबरामऊ मांग करती है। जिला जज गाजियाबाद व दोषी पुलिस वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। शिवराम सिंह चौहान, संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी, ओम प्रकाश शाक्य, कन्हई वर्मा, जगदीश शाक्य, राजेश शाक्य, संदीप दीक्षित, सुरेश कन्नौजिया, प्रणव यादव, योगेन्द्र यादव, अजित कुमार मिश्रा, रावेन्द्र चौहान, राजीव राठौर, राममुनिश्वर पाण्डेय, के डी वर्मा, प्रमोद दुबे, संजीव दुबे, मुकेश पाण्डेय, लाल बहादुर, हरगोविंद राजपूत, संदीप चौहान, पुरुषोत्तम तिवारी, अनिल यादव, नंदन सक्सेना, अमित राजपूत,के टी मिश्रा, मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे, कोषध्यक्ष मुफीद खान, कलीम खान, पुष्पेन्द्र सिंह, यादवेन्द्र प्रताप सिंह यादव, शुभम त्रिपाठी, अनुराग यादव, प्रतीक चौहान, दिनेश यादव, घनश्याम यादव अधिवक्ता मौजूद रहे।