10 नवम्बर को श्याम महोत्सव में बहेगी भजनों की रसधारा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी। 41 वां श्री श्याम महोत्सव आगामी 10 नवम्बर, रविवार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्री श्याम बाल मंडल द्वारा आयोजित महोत्सव में देशभर के कई नामी गिरामी भजन गायक अपने सुरों से श्याम प्रभु की आराधना करेंगे। उक्त जानकारी गुरुवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के पदाधिकारियों ने दी। कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी अरविंद जैन संदीप शर्मा एवं अक्षत शर्मा, श्री श्याम बाल मंडल अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, मंत्री अमित शर्मा, मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने संयुक्त रूप से बताया कि 41वां श्री श्याम महोत्सव लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में 10 नवंबर रविवार को प्रातः9:00 बजे से प्रभु इच्छा तक मनाया जाएगा। जिसकी मुख्य अतिथि शांति देवी रुंगटा होगी स्वागताध्यक्ष बैजनाथ भालोटिया रामचंद्र अग्रवाल रमेश कुमार चौधरी राधे गोविंद केजरीवाल होंगे सर्वप्रथम प्रातः 7-00 बजे संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक किया जाएगा। आचार्य संजय हजारी जी द्वारा सुंदरकांड संयोजक शिव अग्रवाल प्रवीण जायसवाल कृष्णमोहन अग्रवाल राकेश अग्रवाल के साथ501 भक्तो ने 09 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे समाज की महिलाओं द्वारा गजरा उत्सव आयोजित किया जाएगा उसके उपरांत प्रभु को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया जाएगा। तत्पश्चात स्थानिय कलाकारों के साथ साथ बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की रसधार बहायी जाएगी। कलाकारों में मुख्य रूप से जयपुर के प्रख्यात भजन गायक दादा कुमार नरेंद्र, कोलकाता से संजू शर्मा, , ,जयपुर से नवीन शर्मा, क्रतिने शर्मा कटिहार से आदर्श दाधीच स्थानीय कलाकार कृष्णा दाधीच और कार्यक्रम संचालक आर.जे.अशोक शर्मा नई दिल्ली उपस्थित होंगे ।
महोत्सव के लिए कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा असम की लकड़ियों से भव्य सजावट कराई जा रही है। देशी विदेशी फूलों से श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। भक्तों को कामिनी पत्ती व रंग-बिरंगे फूलों के बीच से शीशे से प्रभु की झांकी दिखाई देगी। दोपहर में श्याम प्रभु को सवामणि का भोग लगाया जाएगा जो भक्तों को वितरण होगा । रात्रि में गंगा आरती की तर्ज पर प्रभु की आरती उतारी जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल के सभी सदस्य शामिल रहे।
पवन शर्मा,संजीव अग्रवाल(जेएसके), आकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, विद्याधर शर्मा, नीरज शर्मा, दिलीप शर्मा, सुमित शर्मा,मनीष चौबे, विमल त्रिपाठी ,मनीष गिनोडिया, पुरषोत्तम जालान, कृष्ण कुमार काबरा, मनोज जाजोदिया, श्याम लोहिया ।