नेशनल सर्टिफिकेशन से बदल रही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की तस्वीर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आरोग्यं परमं धनम्’ को ध्याम में रखते हुए घर के नजदीक ही संचालित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से समुदाय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दे रही है। जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर कर इन्हें राष्ट्रीय मानक पर लाने का काम चल रहा है। जनपद के कुल पाँच आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट मिल चुका है। हाल ही में भारत सरकार ने जनपद के ब्लॉक सरसौल के पुरवामीर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्वास) सर्टिफाइड किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से आम लोगों को कई तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी खर्चे के उपलब्ध होती हैं। यह स्वास्थ्य इकाइयां लोगों को घरों के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं, इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ा है। डॉ. रंजन ने बताया कि इस समय जिले में सक्रिय सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रहे हैं। वहां बीमारियों की स्क्रीनिंग, टेलीकंसल्टेशन से चिकित्सकों से परामर्श और दवा उपलब्ध कराना, मातृ शिशु स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना, गैर संचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग और संचारी रोगों की रोकथाम के कार्य किये जा रहे हैं। जनसमुदाय को स्वास्थ्य देने में इन केंद्रों की अहम भूमिका है और इनका एनक्वास प्रमाणीकरण गुणवत्तापूर्ण सेवा की गारंटी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल डॉ रमित रस्तोगी ने बताया कि इस प्रमाण पत्र को हासिल करने में वहां के स्थानीय ग्राम प्रधान, सीएचओ, एएनएम, आशा, अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और जिला व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई और जिला व मंडलीय क्वालिटी टीम एवं कंसल्टेंट ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भी कायाकल्प और एनक्वास को लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया की जा रही है। धीरे-धीरे जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सीएचसी व पीएचसी को एनक्वास सर्टिफाइड व कायाकल्प का दर्जा मिलेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल के बीपीएम अंशुमान सिंह ने बताया की पुरवामीरपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को 92.68 फीसदी अंक मिले हैं।
|