दो दिवसीय शिविर में छात्राओं को दिए गए योगासन के टिप्स
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महिला महाविद्यालय किदवई नगर में बी .एड. विभाग की प्रथम सत्र की छात्राओं के लिए दो दिवसीय योग शिविर का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु संगीता मिश्रा एवं ज्योति सचिन थी कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
प्राचार्य ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं के सर्वज्ञ विकास के लिए किए जाते हैं अतः छात्राओं को इस तरीके के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।
बीएड विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग्य पद्धति के द्वारा चिंतन मनन एवं स्मृति क्षमता का विकास तीव्र गति से होता है अतः यह योग शिविर विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभदायक सिद्ध होगा ।
योगाचार्य के द्वारा विविध प्रकार के आसन एवं प्राणायाम को छात्राओं को सिखाया गया,
कार्यक्रम का संचालन बी.एड.विभाग की प्रवक्ता डॉ.ममता मिश्रा के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर निशात फातिमा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विभाग की समस्त प्रवक्ताओं डॉ. निशात फातिमा, डॉ अनीता वर्मा, डॉ नमृता पांडे, डॉ ममता मिश्रा,डॉ पुष्प लता शुक्ला , डॉ.सुधा यादव, डॉ पूनम यादव, डॉ प्रतिमा शुक्ला, डॉ मंजरी श्रीवास्तव, डॉ अरुणिमा खरे, डॉ सुनीता मदान, डॉ श्वेता सिंह चंदेल की सक्रिय भूमिका रही ।