बाल दिवस पर स्कूलों कालेजो में आयोजित कार्यक्रमो में याद किया गए चाचा नेहरू
-बाल मेले में बच्चों द्वारा सजाई गई दुकाने रही आकर्षण का केंद्र
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बाल दिवस पर स्कूलों कालेजों में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक जी की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। कस्बे के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज ने तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा ने पंडित नेहरू व गुरुनानक के चित्र पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। इसके बाद उन्होंने पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।इसीक्रम में कस्बे के दीनानाथ इंटर कॉलेज में आयोजित बाल मेले का नगर पंचायत की ईओ दिव्यांशी दीक्षित ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। कॉलेज परिसर में छात्राओं द्वारा बाल मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों से शिक्षकों व अभिभावकों ने जमकर खरीदारी कर उनका उत्साहवर्धन किया।इसीक्रम में कस्बे के ड्रीम्स एकेडमी इंटर कॉलेज में प्रबंधक दीपिका त्रिपाठी ने बाल मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। मेले में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सभी का मन मोह लिया।