बाल दिवस पर:निशुल्क शिविर में बच्चों को बांटे टूथपेस्ट
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बाल दिवस के अवसर पर चिकित्साधिकारी, मुख एवं दंत सर्जन डा.वरुण सिंह कटियार ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहर घाटी विकास खंड कन्नौज में उपस्थित 122 छात्र-छात्राओं को मंजन वितरित की।डा.वरुण सिंह कटियार ने बच्चों के दांतों की जांच की।उन्होंने कहा कि यदि लापरवाही होगी तो दांतों के जरिए कई तरह की बीमारियां हमारे पेट में पहुंचेगी।इसलिए दांतों की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए और सुबह व शाम के समय ब्रश करना चाहिए।इस दौरान उन्होंने बच्चों को दांतों की सफाई करने का सही तरीका बताया और बीमारियों से सावधान रहने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू देवी, अध्यापिका सुनिधि सचान ने बच्चों को बाल दिवस मनाए जाने के बारे में अवगत कराया। डा.कटियार द्वारा विगत 12 वर्षों से लगातार ग्रामीण बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर मंजन का वितरण और निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।