नित्या चावला सुपरवुमनिया अवॉर्ड्स से सम्मानित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | प्रसिद्ध कॉरपोरेट ट्रेनर और पब्लिक स्पीकर नित्या चावला को फिवर एफएम द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सुपरवुमनिया अवॉर्ड्स में आमंत्रित किया गया। यह सम्मान उनके समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता देता है। यह कार्यक्रम आईटीसी ग्रैंड, मुंबई में आयोजित हुआ। नित्या चावला ने अब तक 3,000 से अधिक लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही, उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा पर 2,000 से अधिक महिलाओं को जागरूक किया है। इसके अलावा अंडरप्रिवल्ज्ड बच्चियों को मेंटस्रुअल हाइजीन के प्रति जागरूक करना, नेत्र चिकित्सा शिविर एवं फ्री आंखों के ऑपरेशन आदि शिविर लगाना, समाज के उत्थान के लिए समर्पित हैं। पुरस्कार समिति द्वारा प्राप्त 1,000 से अधिक नामांकनों में से केवल 8 नॉन-सेलिब्रिटी महिलाओं को पूरे भारत से चुना गया, और नित्या कानपुर और लखनऊ से एकमात्र प्रतिनिधि थीं। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें तापसी पन्नू, बरखा दत्त, शेफाली शाह, हुमा कुरैशी, नीता लुल्ला, सोना महापात्रा, रसिका दुग्गल, कनिका ढिल्लों और छाया कदम* शामिल थीं। नित्या चावला को सुपरवुमनिया अवॉर्ड्स में मिला यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है और वह पूरे देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
|