ट्रेन की चपेट आया आबरा जानवर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस अछल्दा ।औरैया।दिल्ली हावड़ा रूट स्थित अछल्दा रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिंगल के मध्य रविवार को सुबह डाउन लाइन पर आ रही 12561 एक्सप्रेस ट्रेन जैसे रेलवे क्रासिंग 13 वी से 11बजकर 37 मिनट गुजरी वैसे ही एक आवारा जानवर सामने आ आ गया।जिससे जानवर की घटना स्थल पर मौत हो गई । ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकर घटना जानकारी स्टेशन मास्टर को दी।स्टेशन मास्टर प्वाइंट मेन हितेश राकेश कुमार व आरपीएफ लोकेश कुमार नेने को सूचना दी।मौके पर पहुंची आरपीएफ व रेलकर्मियों ने ट्रैक पर पड़े जानवर को हटाकर 12 बजकर 5 मिनट पर ट्रेक को क्लियर किया।वही पीछे से आ रही मालगाड़ी अछल्दा रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट खड़ी रही
|