एआई एवं मशीन लर्निंग आधारित दवा के खोज पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण पर कार्यशाला
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में इन्वोवेशन एप्रोच एन ड्राग डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट विषय पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की कार्यशाला के आयोजक सचिव डॉ अजय कुमार यादव ने अवगत कराया की बुधवार को कार्यशाला के दूसरे एवं तीसरे दिवस हेतु डॉ रजनीश कुमार ,एक्सपर्ट, फार्मेसी विभाग, आई. आई.टी बीएचयू को आमंत्रित किया गया है जिनके द्वारा एआई एवं मशीन लर्निंग आधारित दवा के खोज पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आमंत्रित अतिथि डॉ रजनीश कुमार का स्वागत विभाग की निदेशक डॉ शशि किरण मिश्रा द्वारा बुके प्रदान कर किया गया।कार्यक्रम की कार्यशाला के दूसरे एवं तीसरे दिन डॉ0 रजनीश कुमार ने एआई एवं मशीन लर्निंग आधारित दवा के खोज पर व्याख्यान और प्रशिक्षण दिया। डॉ रजनीश ने बताया की एआई एवं मशीन लर्निंग की मदद से पहले से उपलब्ध डाटा का प्रयोग करके नई दवाओं को कम लागत पर विकसित किया जा सकता है। डॉ कुमार ने कंप्यूटर एडेड ड्रग डिस्कवरी के विभिन्न तरीको के बारे में बताया उन्होंने ट्यूटोरियल के माध्यम से मोलक्यूलर रिकग्निशन के बारे में बताया डॉ रजनीश ने बताया कि नयी विकसित दवा का क्लीनिकल ट्रायल करने से पहले एआई की मदद से दवा के ट्रायल में सफल होने की सम्भावना का पता लगाया जा सकता है इससे दवा को विकसित करने के खर्च को कम किया जा सकता है डॉ कुमार ने सार्स कोविड के प्रोटीन पर भी बाइंडिंग एवं डॉकिंग को समझाया डॉ कुमार ने वीना और जीनीना सॉफ्टवेयर की मदद से प्रतिभागियों को डॉकिंग करना सिखाया उन्होंने गूगल क्लाउड कंप्यूटिंग के कोलेव की मदद से भी डॉकिंग करना सिखाया। इस अवसर पर डॉ श्वेता सिंह वर्मा, डॉ अनुप्रिया कपूर, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 मीनाक्षी गुप्ता, डॉ0 कल्पना, डॉ0 प्रतिमा कटियार, डॉ0 ममता तिवारी, डॉ0 ज्योति नंदा शर्मा, डॉ0 स्वर्णाक्षी उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, डॉ0 पल्लवी तिवारी, डॉ0 अमृता सिंह आदि शिक्षकगण तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
|