जिले में 1796 मीट्रिक टन डीएपी, किसानों को राहत
-तीन बोरी सिंगल सुपर फास्फेट में बीस किलो यूरिया मिलाकर करे इस्तेमाल
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले में 1796 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्ध है।272 निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर 1501 मीट्रिक टन डीएपी है।तीन बोरी सिंगल फास्फेट में बीस किलो यूरिया मिलाकर किसान इस्तेमाल कर सकते है।गेहूं की बुआई का काम चल रहा है।किसान मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उर्वरकों का संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करे।जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार ने बताया कि ज्यादा मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने से मृदा, वायु,जल प्रदूषण का खतरा रहता है।जिले में 272 उर्वरक विक्रेताओं के पास 1501 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। एक बोरी डीएपी का मूल्य 1350 रुपये है।गेहूं की फसल में आठ बोरी यूरिया,तीन बोरी डीएपी व एक से दो बोरी पोटास प्रति हेक्टेयर प्रयोग करे।किसी किसान को शिकायत है तो वह कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर8272893015 पर फोन करके या लिखित रूप में दर्ज करा सकते है।शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।