(75 वर्ष )की आंखों से दो की दुनिया होगी रोशन ।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा नगर के ब्लॉक नंबर 2 /75, निवासी तिलक राज भाटिया (75 वर्ष )का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। कृष्णा नगर के नेत्रदान अभियान से प्रभावित परिजनों ने स्वर्गीय तिलक राज भाटिया (75 वर्ष)के नेत्रों के दान हेतु नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क किया । मदन लाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन के निर्देश पर डॉक्टर अखिलेश चौहान ,डॉक्टर दीपक एवं डॉ प्रिया की टीम ने स्वर्गीय तिलक राज भाटिया के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी ।
नेत्रदान के समय स्वर्गीय तिलक राज भाटिया के पुत्र आशीष भाटिया ,भाई नंदकुमार भाटिया गिरीश भाटिया राहुल भाटिया , कृष्ण कुमार भाटिया सुभाष चंद्र भाटिया सहित समाजसेवी एवं नेत्रदान सहयोगी सुदेश भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । नेत्रदान के उपरांत डॉक्टरों की टीम ने मृतक स्वर्गीय तिलक राज भाटिया के परिजनों को नेत्रदान का प्रमाण पत्र भी सौंपा।पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके क्षेत्र का 216 वा नेत्रदान है। जिससे अब तक 332 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो चुकी है। नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल ,आसन एवं पारदर्शी है। कोई भी व्यक्ति अपने परिजनों का मरणोपरांत नेत्रदान करवा सकता है ।