कृषि प्रसार विभाग कमेटी हाल में छात्र छात्राओं हेतु एलोकेश कॉन्टेस्ट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश कुमार के निर्देशन में एलोकेश कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। कॉन्टेस्ट हेतु डॉक्टर अर्चना सिंह,कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना को नोडल ऑफिसर नामित किया गया l एलोक्यूशन कॉन्टेस्ट का टॉपिक "फ्रंटियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर डेवलप्ड इंडिया" था l कॉन्टेस्ट का आयोजन कृषि प्रसार विभाग के कमेटी हॉल में किया गया l प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 1, 2 ,3, 4, 5 एवं 6 के सभी स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया l सभी छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति की l जिसकी जजिंग, विषय में सम्मिलित कंटेंट, लैंग्वेज, छत्र- छात्राओं के एक्सप्रेशन तथा प्रश्न एवं उत्तर के आधार पर की गई l उक्त कॉन्टेस्ट की जजिंग समिति में डॉक्टर लोकेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी इकाई 6, डॉक्टर रश्मि सिंह, कार्यक्रम अधिकारी इकाई तीन , डॉ कौशल कुमार विभागाध्यक्ष, एग्रोफोरेस्ट्री विभाग, डॉक्टर विवेक कुमार त्रिपाठी विभागाध्यक्ष,उद्यान विभाग तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एच सी सिंह, कृषि रसायन विभाग ने प्रतिभागियों के चयन के साथ-साथ उन्हें जोनल एलोक्यूशन कॉन्टेस्ट में भाग लेने हेतु दिशा निर्देश भी दिए l इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की इकाई दो के छात्र आदर्श कुमार यादव प्रथम स्थान पर रहे तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विद्यालय की इकाई 4 की छात्रा नंदिनी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही l दो प्रतिभागियों को रनर अप के तौर पर चुना गया, जिसमें इकाई 2 के अतीक्ष श्रीवास्तव तृतीय और इकाई 4 की रिया मौर्य चतुर्थ स्थान पर रही l प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चुने गए आदर्श कुमार यादव एवं नंदिनी अग्रवाल 27 दिसंबर 2024 को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या में आयोजित जोनल लोकेशन कॉन्टैक्ट में भाग प्रतिभाग करने का सुअवसर दिया जाएगा l
|