सम्मान समारोह में खेल प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों को मिला सम्मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से के के गर्ल्स इंटर कॉलेज किदवई नगर कानपुर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलों के भीष्म पितामह डॉक्टर सुरेंद्र सिंह रैयत के द्वारा खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के के गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ममता त्रिवेदी को मोनिका सिंह ने पुष्प कुछ भेंट कर एवं मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में सर्वश्री प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ मोनिका सिंह, डॉ भूपेंद्र सचान, महेश प्रताप सिंह, सर्वेंद्र सचान, अजीत चतुर्वेदी, अमरदीप सिंह, विनय अवस्थी, राजेश सिंह, ओंकार सिंह, शारदा शुक्ला, आशा स्वरूप, निधि यादव, रीता राय, अनूप त्रिवेदी ,अजय चंदेल, वीर सिंह गहलोत, नीलोफर को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो और कंबल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का संचालन कानपुर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव विनय अवस्थी ने किया ।
|