हैलट प्रशासन ने मरीज तीमारदार के लिए की अलाव की व्यवस्था
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बढ़ती ठंड को देखते हुए जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल प्रशासन ने आने वाले मरीज़ों के तीमारदारों के लिए समुचित अलाव की व्यवस्था करा दी है है ताकि ठंड से उनका बचाव हो सके।
हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने बताया की बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ ही नगर निगम को पत्र लिखकर लकड़ियों की माँग की गई थी, जिस पर नगर निगम द्वारा लकड़ियों की व्यवस्था कराई जा रही है। प्रतिदिन नगर निगम अलाव के लिए लकड़ियां भेज रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि परिसर में तीन रैन बसेरा है जो पूरी तरह से साफ सुथरा करा दिया गया ताकि दूर दराज से अपने वाले गरीब और असहाय लोग ठहर सके। हैलट अस्पताल परिसर में इमरजेंसी, न्यूरो साइंस भवन, ओपीडी के बाहर तथा दोनो गेटा पर अलाव की व्यवस्था की गई हैं।