राष्ट्रीयता और धर्म से बंधे थे आचार्य गोरेलाल त्रिपाठी
*अनेक पुस्तकों का लोकापर्ण व विद्वानों का हुआ सम्मान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l नगर के रामलीला रंगमंच और शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले आचार्य गोरेलाल त्रिपाठी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता l वे आजीवन संघ के समर्पित सच्चे सिपाही की भांति कर्म का दीपक जलाते रहे l यह उदगार बजरंग दल के पूर्ब राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रकाश शर्मा ने आचार्य जन्मजयंती के अवसर पर देवनगर स्थित समारोह में व्यक्त किये l
श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवंत अभिनय के लिए आचार्य जी सदैव याद किये जाएंगे l रावण अभिनेता संजीव अवस्थी ने कहा आचार्य प्रवर को रामलीला जगत में जितना सम्मान मिला वह उसके सच्चे हकदार थे l अभिनेताओं को दिशा प्रदान करने में वे सर्वथा अग्रणी रहे l
संघ संघचालक चुन्नीलाल गुप्त ने कहा कि आचार्य जी हम सबके प्रेरक थे l वे सनातन धर्म और राष्ट्रीयता की डोर से आजीवन जुड़कर समाज के लिए "लाइट हॉउस " बनकर जिए l डॉ. रामआश्रय साहू ने कहा कि ऐसे युगपुरुष कम ही पैदा होते हैं अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से वे एक धारा छोड़ गए हैं, जो दीर्घकाल तक सूख नहीं सकती l श्रवण पाण्डेय पथिक ने आचार्य जी के जीवन से जुड़े प्रसंगो को जीवंत प्रस्तुत किया l विनोद शुक्ल ने कहा आचार्य जी चाहे गौरक्षा आंदोलन हो या रामजन्मभूमि का आंदोलन हो.. कार्यकर्त्ता को सदैव उत्साहित करने की भूमिका में आगे रहे l समाज उनका जीवन भर ऋणी रहेगा l पत्रकार अंजनी निगम जी ने कहा कि वे सच्चे मार्गदर्शक रहे l उनके पढ़ाये छात्र ऊंचे पदों पर यशअर्जन कर रहे हैं l
इस समारोह में आचार्य गोरेलाल जी मित्र व सहपाठी रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी विशेषांक का लोकापर्ण किया गया l वरिष्ठ पत्रकार शिवशरण त्रिपाठी की पुस्तक "हिन्दी साहित्य समग्र" व जयतु हिन्दू विश्व" मासिक के नवीन अंक का विमोचन तथा डॉ. विजयप्रकाश त्रिपाठी की कृति "जीवन सूत्र " का भव्य लोकापर्ण हुआ l
कार्यक्रम में वेदप्रकाश शुक्ल "संजर " के कुशल संयोजन में श्रोताओं ने काब्य गोष्ठी का आनन्द लिया l जिसमें फतेहपुर के मौलिक कवि सर्वश्री श्रवणकुमार पाण्डेय पथिक, जयराम सिंह "जय ", सुनीता तिवारी, श्रवण शुक्ल, सुरेश गुप्त "राजहंस ", राजकुमार सचान, संजर कानपुरी, सुरेंद्र शशि, गीता चौहान, की रचनाओं का लोगों ने देर तक आनन्द लिया l समारोह की अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सर्वश्री सुरेंद्र शशि, डॉ. पुरुषोत्तम वाजपेयी, प्रकाशवीर आर्य, सुनीता तिवारी, अशोक अग्निहोत्री, आलोक कुमार मिश्र, अवध दीक्षित, अंकुर मिश्र, प्रवीण पाण्डेय आदि मनीषयों को आचार्य गोरेलाल त्रिपाठी स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया l
इस अवसर पर आदर्श त्रिपाठी, धर्मेंद्रपाल सिंह, अनुपम त्रिपाठी, डॉ. मनीष द्विवेदी, डॉ. सुभाष मिश्र, पारस वाजपेयी, मोहन मिश्र, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, कामतानाथ वाजपेयी, दीपक सक्सेना, रामलाल शुक्ल, अनिलराज वाजपेयी, आदि लोगों की उपस्थिति वरेण्य रही l अन्त में संस्था संयोजक डॉ. विजयप्रकाश त्रिपाठी ने सभी बन्धुओं का आभार व्यक्त किया l