संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी हो गया लापता,लाेगों का चालीस लाख बकाया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सराफा व्यापारी कई लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। गुरुवार को परिजन जब दुकान में रखा सामान लेने आए।इसकी जानकारी होने पर तमाम लोग एकत्र हो गए।उनकी परिजनों से तीखी नोंकझोंक हुई।पिछले कई दिनों से गायब सराफा व्यापारी के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है।कस्बा के मोहल्ला किदवई नगर निवासी एक युवक जीटी रोड मोहल्ला शास्त्री नगर में एक दुकान किराये पर लेकर पिछले कई सालों से सोने-चांदी के जेवरात बेचने का काम करता है। उसने आसपास के कई दुकानदारों से लाखों रुपया उधार ले रखा था।उधारी का रुपया मांगने पर लोगों से उसकी कई बार नोंक-झोंक भी हुई लेकिन उसने लोगों को रुपये वापस नहीं किए।रुपये उधार देने वालों ने बताया कि रुपए जल्द वापस करने की बात पर उसे रुपये दिए थे,लेकिन वह करीब आठ दिन पहले दुकान बंद करके फरार हो गया। आज उसके परिजन दुकान पर पहुंचे और वहां रखा सामान ले जाने लगे।जानकारी होने पर रुपया देने वाले लोग मौके पर एकत्र हो गए और उनके परिजनों से रुपये देने की बातको लेकर तीखी नोंकझोंक हो गई। कई लोगों ने बताया करीब 40 लाख रुपए सराफा कारोबारी पर बकाया है,जिन्हें लेकर वह फरार हो गया है।उधर,इस मामले को लेकर सर्राफा व्यापारी के पिता ने पिछले सप्ताह पुत्र के गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई है।