ईमानदारी से करें बूथ समितियों का गठन :कामेश्वर
-भाजपा के किसान माेर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने पांच दिसंबर तक हर हाल में बूथ कमेटियों को गठन करने के निर्देश दिए हैं।आज भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अगुवाई में मंडलों के चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि हम सभी लोग बूथ समिति के गठन को लेकर काम कर रहे है।इसी क्रम में मंडल का गठन करके संगठन को मजबूती देना है।पांच दिसंबर तक बूथ समिति का हर हाल में गठन कर लेना है।हमारी बूथ समितियां सक्रिय है,तभी हम विरोधी पार्टियों के कुचक्र से जनता को बचा सकते है।परिवार वादी पार्टी पिछडों के दम पर अपनी राजनीति रोटियां सेंकती है। दूसरी तरफ पिछडों के आरक्षण से मुस्लिम को आरक्षण देने का काम करते हुए पिछड़ों का गला घोंटने का काम कर रही है।पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि संभल में हुए उन्माद के बाद भी हम सभी लोग एक नहीं हुए तो भविष्य बांग्लादेश की तरफ इशारा कर रहा है।संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी ने किया।इस मौके पर जिला प्रभारी इंद्रपाल सिंह पटेल, विधाक कैलाश राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह,रामानदं कनौजिया मौजूद रहे।