सांसद अखिलेश यादव ने ली इत्र पार्क पर सरकार की चुटकी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने इत्र पार्क पर चुटकी ली है।उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी,जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालें का सफलता से मुकाबला कर सके।भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है।कन्नौज के इत्र पार्क को सच में साकार करने के लिए कोई ठोस काम होगा या दिखावटी खानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूं ही खींचेगी।भाजपा और सुगंध विलोम है।