गंगा टास्क फोर्स ने पौधारोपण और स्वच्छता अभियान के साथ मनाया विश्व मृदा दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने नाना राव घाट कानपुर नगर मे विश्व मृदा दिवस के अवसर पर पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल एस के कौशिक 55 यूपी बटालियन एनसीसी उपस्थित रहेl गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार ललित मोहन और जवानों ने 55 यूपी बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर नाना राव घाट पर पौधारोपण और स्वच्छता अभियान चलाया एवं गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई।
|