सर्दी में टीबी मरीजो की संख्या में हुआ इजाफा, बचाव ही उपाय
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सर्दी की शुरूआत होते ही मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल में मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जहा गर्मियों में ओपीडी की संख्या ज्यादा होती है तो वही सर्दी में इस समय ओपीडी कम है,लेकिन मरीजो के भर्ती होने की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी जरूर हुई है।
मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के विभागध्यक्ष डॉ संजय वर्मा ने बताया कि सर्दी की शुरूआरत होते ही फेफडो का संक्रामण तेजी से बढ़ने लगता हे जिसका प्रमुख कारण हवा में ज्यादा प्रदूषण का होना साथ ही अधिकांश मरीजो को अस्थमा, निमोनिया और सीओपीडी भी एक प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत पुरूष तो वही 40 प्रतिशत महिलाएं और बच्चो में संक्रामण पाया जा रहा है जिन्हें दवा से ठीक किया जा रहा है ,लेकिन जिन मरीजो की स्थिति ज्यादा गंभीर है उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। इससे बचाव के लिए उन्होंने बताया कि ठंड में बुर्जुग और बच्चे बाहर कम निकले, मास्क लगा कर चले, अस्थमा के पेशेंट अपना इन्हेलर साथ लेकर चले , डॉक्टरो द्वारा बतायी गई दवा को सही समय पर ले और उसमें कोई कोताही न बरते। पानी ज्यादा पीये ताकि डिहाईड्रेशन होने पाए व मौसमी फलो तथा हरी सब्जी का सेवन करे ताकि एण्टीआक्सीडेंट की कमी को पूरा किया जा सके।