एडीजी जोन ने छात्र छात्राओं को सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए किया प्रेरित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशनल फाउण्डेशन के द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं द्वारा समाज में उपेक्षित निर्धन,अस्वस्थ एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु एकत्र किए गए 35 लाख रु0 की धनराशि का चेक हेल्प एज डण्डिया ( एनजीओ) को प्रदान किये जाने हेतु आयोजित समारोह में आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा उक्त संग्रहित धनराशि की चेक हेल्प एज इण्डिया कानपुर को प्रदान कर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
|