अटल जी के 100वें जन्मदिन पर भाषण एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
U-भाषण प्रतियोगिता में अटल जी के शासनकाल की उपलब्धियों और काव्यात्मक दृष्टिकोण को प्रस्तुतियों से अभिव्यक्त किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण और काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय अटल जी के शासन का प्रभाव और उनकी दृष्टि रहा।
कार्यक्रम का संस्थान के निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया, प्रशासन समन्वयक डॉ. विवेक सचान, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, और डॉ. सिधांशु राय ने दीप प्रज्वलित किया। डॉ. प्रकाश नारायण पांडे ने अटल जी के प्रेरणादायक जीवन, उनकी काव्यात्मक प्रतिभा और उनके नेतृत्व की दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने अटल जी के शासनकाल की उपलब्धियों, उनके सुशासन और काव्यात्मक दृष्टिकोण को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। भाषण प्रतियोगिता में श्रुति दीक्षित ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर आस्था शुक्ला और तृतीय स्थान पर लीना मक्कड़ रहीं। काव्य प्रतियोगिता में श्रुति दीक्षित ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि द्वितीय स्थान लीना मक्कड़ ने प्राप्त किया।
निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया ने अपने संबोधन में कहा, अटल जी का जीवन सादगी, निष्ठा और अडिग संकल्प का प्रतीक है। डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने कहा, अटल जी का काव्य और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। डॉ. प्रकाश नारायण पांडे ने अटल जी की कविताओं और उनके विचारों पर एक प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने श्रोताओं को अटल जी के व्यक्तित्व और काव्य से जोड़ते हुए उनकी महानता को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा, ऐसे कार्यक्रम न केवल प्रेरणा प्रदान करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को महान नेताओं और कवियों के विचारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। इस आयोजन में डॉ विवेक सिंह सचान, डॉ सुधांशु राय, डॉक्टर अपर्णा कटियार, डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी, डॉ गौरी भदोरिया एवं डॉ सोनम गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने अटल जी के आदर्शों और उनकी नीतियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया।