एसपी ग्रामीण ने छात्र, छात्राओं को किया पुरस्कृत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधीन संचालित महाविद्यालय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, दुग्ध प्रोद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। डॉक्टर एनके शर्मा अधिष्ठाता की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजई छात्र-छात्राओं को बैंक आफ बडौदा मुख्य शाखा के सहयोग से पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल सिंह, एसपी ग्रामीण और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशिर कुमार, परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, विद्युत इकाई एवं संजय कुमार निरंजन, उप शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ़ बरोदा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार सहाय मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मैदान के प्रवेश द्वार पर मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर और चार गुना 100 मी की रिले रेस के फाइनल के धावकों से परिचय प्राप्त कर किया गया । अतिथियों का स्वागत डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता ने बुके और मोमेंट्री देकर किया तदोपरांत विजयी छात्र - छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया जिसमें तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बेस्ट परफॉर्मर गर्ल का पुरस्कार सेजल पटेल तृतीय वर्ष और बेस्ट परफॉर्मर ब्वॉयज का पुरस्कार अभिषेक राय चतुर्थ वर्ष को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
|