कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई
-संसद में बाबा साहब के अपमान का लगाया आरोप,की नारेबाजी
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा.भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन किया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में आज कांग्रेस के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने उन्होंने धरना प्रदर्शन किया।कांग्रेसियों ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का विरोध किया।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि संविधान निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री का इस तरह से अपमान देश के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से हटाए जाने तक सड़क से संसद तक लड़ती रहेगी।वहीं,कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि संसद भवन में बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर का गृहमंत्री ने अपमान किया है।जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें उन्होंने अमित शाह को गृहमंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग की है।इस दौरान मो.तारिक वशीर, रमाशंकर राठौर,अरविंद दुबे,जितेंद्र सिंह चौहान,एहसानुल हक,अशोक कनौजिया,फरहाद हुसैन,रामविलास,शिवकुमार, यतेंद्र कमल,अंबुज शुक्ला मौजूद रहे।