ऑपरेशन के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी: ग्रामीणों ने काटा अस्पताल में हंगामा
-प्रसूता के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप, पाल चौराहा का मामला
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। प्रसूता के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने प्राइवेट अस्पताल में जमकर हंगामा किया।सूचना पर कोतवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को अस्पताल से बाहर निकाला।अस्पताल संचालक ने ऑपरेशन के दौरान लिए गए रुपये भी वापस कर दिए।प्रधान सहित कई लोग दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास में जुटे रहे।पुलिस का कहना है कि यदि तहरीर मिलेगी तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
तिर्वा कोतवाली के गांव खुरदइया निवासी गणेश की पत्नी आशा को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने पाल चौराहा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में 13दिसंबर को भर्ती कराया था।यहां ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।14 दिसंबर को हालत बिगड़ने पर हॉस्पिटल से उसको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि आशा की किडनी में इन्फेक्शन था।परिजन आशा को कानपुर के एक नर्सिंग होम में लेकर गए।वहां दिखाने के बाद दूसरे अस्पताल में लेकर चले गए।शुक्रवार की सुबह परिजन आशा को फिर पाल चौराहा वाले हॉस्पिटल में लाए और आपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया। हॉस्पिटल संचालक अरविंद सिंह ने परिजनों को 20 हजार रुपये दे दिए।इसके बाद परिजन आशा को लेकर चले गए।शाम को परिजन फिर से आशा को लेकर हॉस्पिटल आ धमके और हंगामा करने लगे।बड़ी संख्या में गांव के लोग भी आ गए।सूचना पर कोतवाल कपिल दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को बाहर निकाला।डा.सोनी सिंह ने बताया कि महिला की किडनी में इन्फेक्शन है।डायलिसिस के लिए पीजीआई भेजा था।परिजन आशा को बार-बार यहीं लेकर चले आते हैं। ऑपरेशन में कोई लापरवाही नहीं बरती गई।हॉस्पिटल संचालक ने बताया कि सीटी स्कैन करा लिया जाए तो स्थिति साफ हो जाएगी। महिला के परिजनों की हालत देखकर लिए गए चार हजार रुपये सहित बीस हजार और दे दिए।महिला की बीमारी को ठीक करने के लिए एक लाख रुपये खर्च कर देगें।कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि परिजनों ने महिला का इलाज कराने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।