डायल 112 पुलिस के सिपाही पर ढावा संचालक को थप्पड़ मारने का आरोप,हंगामा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।डायल 112 पुलिस टीम के एक सिपाही से ढावा संचालक का विवाद हो गया। ढावा संचालक का आरोप था,कि पुलिस के सिपाही ने उसको थप्पड़ मारा है।घटना की सूचना पर आसपास मौजूद भीड़ मौके पर पहुंच गई,जिसके बाद हंगामा मचा रहा।बताते चलें कि मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के पल्टेपुर्वा गांव का है।बीती रात ट्रैक्टर सवार कुछ लोग तिर्वा ठठिया मार्ग पर उपरोक्त गांव के निकट स्थित एक ढावा जो कि सुभाष राठौर का बताया गया है। यहां खाना खाने के लिये पहुंचे थे।खाना खाने के बाद ट्रैक्टर सवार लोग जब वापस जाने लगे, तो उनको पता चला कि,उनके ट्रैक्टर से कुछ सामान गायब है। इसकी सूचना ट्रैक्टर सवार लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी पर पुलिस डायल 112 मौके पर पहुंची।यहां जांच पड़ताल शुरू हुई, तो ढावा संचालक से भी पुलिस ने जानकारी की।इसी दौरान अचानक हंगामा हो गया।पुलिस के एक सिपाही पर आरोप लगा, कि सिपाही के द्वारा ढावा संचालक को थप्पड़ मार दिया गया।जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।मामले को बढ़ते देख सिपाही वहां से नौ दो ग्यारह हो गये थे।मामले की शिकायत थाना ठठिया प्रभारी अरुण चौधरी से की गई है।प्रभारी का कहना था कि मामले की जांच जारी है।