सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारम्भ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जाना है। जिसके क्रम में एक जनवरी 2025 को संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, कानपुर में एक माह का राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी कहकशां खातून ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी , 2025 तक चलेगा। बुधवार को सडक सुरक्षा माह के प्रथ्थम दिन कार्यालय में अपने वाहन एवं लाइसेंस का कार्य कराने आये समस्त आवेदको को सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संभागीय परिवहन कार्यालय के समस्त प्रवर्तन अधिकारी और कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
|