मवेशी व्यापारी के बैग से दो लाख रुपये पार
-मामला कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली के तिर्वाखास स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के निकट मवेशी बाजार का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।तिर्वा के मवेशी बाजार से मवेशी खरीदने आये व्यापारी के बैग से दो लाख रूपये पार हो गये।घटना की जानकारी के बाद मवेशी बाजार में हड़कंप मचा रहा।जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के थाना रसूलपुर के गांव पुराना रसूलपुर निवासी इरशाद मवेशी व्यापारी है,और मवेशियों को खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं।रविवार को इरशाद मवेशी की खरीद फरोख्त करने के काम से लोडर से तिर्वा मवेशी बाजार आये थे।इरशाद के मुताबिक उनके पास व्यापार के लिये बैग में दो लाख रूपये की नकदी मौजूद थी।जिसको लोडर में रखकर वह मवेशी को खरीदने के उद्देश्य से मवेशी देख रहे थे।इसी दौरान किसी ने उनके बैग से दो लाख रुपये की नकदी पार कर दी।खोजबीन करने पर नकदी से भरा बैग तो निकट ही पड़ा मिल गया,लेकिन उसमें मौजूद नकदी गायब थी।घटना की जानकारी पर बाजार में हड़कंप मच गया।व्यापारी ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की है।पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।