बच्चों के विवाद में महिला को किया घायल
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।बच्चों के विवाद में तीन लोगों ने फावड़े से हमला कर पांच महिलाओं को घायल कर दिया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया।
कोतवाली सदर के गांव गोधनी निवासी दीक्षा चतुर्वेदी शाम को पांच बजे मवेशियों को चारा डाल रही थी।उसी दौरान बच्चों का पड़ोसी के बच्चों से विवाद हो गया।कहासुनी होने पर सुधीर कुमार,भरत चतुर्वेदी,गोपाल चतुर्वेदी फावड़ा लेकर बाहर निकल आए और हमला कर दिया।शोर सुनकर बहन मीनाक्षी, गौरी,सोनाक्षी व मां सरिता चतुर्वेदी बाहर आई तो उन पर भी फावड़े से प्रहार कर दिया। दीक्षा व उसकी बहन सहित मां घायल हो गए।आसपास के लोगों के ललकारने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।पुलिस ने दीक्षा की तहरीर पर सुधीर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस ने पांचों घायलों को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।