रक्तदान एवं मुफ्त लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | प्राची बंग भवन परिषद में विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह से काफी लाभ उठाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में काफी उत्साह देखा गया, क्योंकि बड़ी संख्या में स्रक्तदाता मौजूद शिविर की मुख्य अतिथि डॉ. नंदिनी रस्तोगी, अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर ने परिषद द्वारा समाज के दिवस पर किए गए प्रयासों की सराहना की। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, बीएमडी, न्यूरोपैथी जांच, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, अस्थमा जांच, स्त्री रोग परामर्श आदि जांच की गई। शिविर में चिकित्सकों के पैनल में डॉ. देवाशीष देव रॉय (फिजिशियन), डॉ. अंतरा देव रॉय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौतम दत्ता (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और डॉ. अनन्या दत्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल होंगे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. देवाशीष देबरॉय ने कहा कि नियमित अंतराल पर उचित स्वास्थ्य जांच से गंभीर बीमारी की संभावना कम हो सकती है और व्यक्ति स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकता हैं। डॉ. गौतम दत्ता ने हड्डियों की देखभाल के महत्व के बारे में बताया और कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. बृजेंद्र शुक्ला और डॉ. क्षमा शुक्ला भी मौजूद थे। प्रमुख स्क्तदाताओं में शांतनु घोष, राजा गुहा, शशांक दीक्षित, रोहित पाल आदि शामिल थे। शिविर में प्रोबीर भट्टाचार्य, डॉ. गौतम दत्ता, डॉ. देवाशीष देवरॉय. संजय मित्रा,. प्रशांत मुखर्जी, श्यामल कांति बोस. प्रदीप कुमार सरकार, तुषार गांगुली व अन्य उपस्थित थे |
|