निशान यात्रा में 351 ध्वज पताकाओं संग भजनों पर थिरके श्रद्धालु
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्याम बिहारी कृपा मंडल के बैनर तले 6 वें श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन कराचीखान स्थित राजस्थान भवन से गाजे-बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई। 351 ध्वजों के साथ महिलाएं श्याम बाबा के दर जाउंगा... लहराते देखे हमने निशान हजारो... जैसे भजनों पर झूमीं।
यात्रा में फूलों से सजे रथ पर बिहारी जी व श्याम बाबा को विराजमान करा आरती कर निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। राजस्थान भवन से सैंकड़ों श्रद्धालुओं के साथ निकली यात्रा बिरहाना रोड, नया गंज चौराहा, जनरलगंज, बजाजा, लाठी मोहाल तिराहा, सिरकी मोहाल, सालासर बालाजी मंदिर, कमला टावर, नील वाली गली होते हुए फीलखाना स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां बाबा श्याम को निशान अर्पण कर यात्रा का समापन हुआ। निशान यात्रा में भगवान गणेश का रथ, मुंबई से आए बैंड के 16 कलाकार ढोल की थाप बजाते हुए चल रहे थे। बैंड के पीछे महिला व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे। सड़क पर दूर-दूर तक बाबा श्याम के ध्वज लहराते हुए दिखाई दे रहे थे। भजन मंडली के कुमार श्रवण व गायिका महिमा पांडेय ने निशान दिवाने चले श्याम जी के द्वार... निशान लेके चले मेरे बाबा श्याम का... जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रद्धालुओं के पैर अपने आप थिरकने लगे। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। निशान यात्रा में राम जी गुप्ता, नीरज ओमर, प्रवीण राठी, ज्ञानेंद्र विश्नोई, विजय ओमर, यश ओमर, विकास दुबे, प्रदीप सिंह, अंकित महेश्वरी, अभिषेक राठौर, सनी कपूर, रूपाली महेश्वरी मौजूद रहे।