भाजपाइयों ने एलईडी टीवी के जरिए सुनी,पीएम मोदी के मन की बात
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को भाजपा दक्षिण के सभी बूथों पर रविवार को बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना गया।क्षेत्रीय एवं जिलाध्यक्ष ने बूथ 7 पर उक्त एपिसोड को एलईडी टीवी पर देखा व सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम मे सबसे पहले देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी और कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमे जो संविधान सौंपा है वो समय की कसौटी पर खरा उतरा है।26 जनवरी 2025 को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं ।यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था।एपिसोड के पश्चात भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात एपिसोड मे लगातार उन मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की जाती है जिनका देश हर दिन सामना करता है।राजनीति से अलग हटकर ये कार्यक्रम जनभावनाओं से प्रेरित होते है।भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि पीएम मोदी एपिसोड के जरिए भारत के करोड़ों लोगों से जुडते है। प्रमुख रूप से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्र,पार्षद नवीन पंडित, सुनील नारंग, प्रकाश वीर आर्य, गुरविंदर सिंह गप्पी, राजिंदर सिंह, राजीव अवस्थी, अरुण कुमार बाजपेयी, आदि रहे |
|