आज पाँच दिनों के प्रवास पर शहर में रहेंगे संघ प्रमुख
U- कल आंबेडकर जयंती पर संघ कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । पाँच दिनों के प्रवास पर संघ प्रमुख मोहन मधुकर भागवत शहर पहुंच रहे हैं। रविवार को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। संघ प्रमुख करीब 7 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर प्रांत में पंच परिवर्तन और उससे जुड़े कार्यों पर चिंतन करेंगे। उनके आगमन को लेकर कारवालो नगर स्थित केशव भवन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन में प्रवेश करते ही भारत माता की प्रतिमा के सभी को दर्शन होंगे। संघ प्रमुख रविवार शाम को केशव भवन पहुंच जाएंगे। इसकी तैयारी तेज हो चुकी हैं। शनिवार को प्रांत प्रचारक श्रीराम और प्रांत प्रचार प्रमुख डा. अनुपम तैयारियों को पूरा करने में स्वयंसेवकों के साथ जुटे रहे। पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्य और स्वबोध पर चिंतन होगा। इस पर प्रमुख रूप से चिंतन 17 अप्रैल को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में होगा। संघ प्रमुख प्रांत में हो रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। 14 अप्रैल को केशव भवन के उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित भी करेंगे। 15 और 16 अप्रैल को संघ के 6 आयाम में से सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। इसके अलावा पर्यावरण गतिविधि, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग समय पर उनकी बैठक करेंगे। इन सभी गतिविधियों के तहत अब तक क्या किया गया है। इसकी भी जानकारी मोहन भागवत लेंगे। मोहन भागवत 15 अप्रैल को कोयला नगर में शाखा में शामिल होंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में पहुंचेंगे। रोज सुबह कार्यकर्ता बैठक में आएंगे उनके साथ ही केशव भवन में शाखा का आयोजन हंगा।