आईआईटी समन्वय कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी
U-स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध:योगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बुधवार को आईआईटी कानपुर में आयोजित समन्वय प्रोग्राम में सीएम पहुंचे। उन्होंने कहा- AI, साइबर सिक्योरिटी, सस्टेनेबिलिटी यह महत्वपूर्ण विषय है। इसको लेकर आम नागरिक से लेकर देश दुनिया सब अपने आप को इस और आगे बढ़ना चाहते हैं।
तकनीकी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित कर नए विचार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर में विशेष समन्वय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले 11 साल में भारत को आप लोगों ने बढ़ते हुए देखा है। दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आया है और अब आने वाले 2 साल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने कहा भारत को केवल विकसित भारत ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत बनाना होगा। प्रत्येक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनेगा, जो चुनौतियां सामने है उस पर कैसे कार्य करना होगा। इस पर हम लोगों को सोचना पड़ेगा। आईआईटी कानपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। पिछले 6 दशक में इस संस्थान ने बहुत कुछ देने का काम किया है। कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान, आईआईटी निदेशक प्रो. मुनींद्र अग्रवाल, डॉ. हैरिक विन और डिप्टी डायरेक्टर बृजभूषण भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने आईआईटी कानपुर द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों और अनुसंधान प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने 'समन्वय' कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग और शिक्षा जगत के बीच एक पुल का काम करेगा। कहा कि प्रदेश सरकार स्टार्टअप और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में मुख्यमंत्री ने शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि राज्य और देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सके।