13 से 17 अप्रैल के बीच संघ प्रमुख का कार्यक्रम प्रस्तावित,दफ्तर में करेंगे प्रवास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कारवालोनगर में संघ कार्यालय निर्माणाधीन है। जिसको लेकर आज कल में बनकर तैयार होना है। क्षेत्रीय संघ प्रमुख श्रीराम के अनुसार सोमवार को निर्माण कार्य पूर्ण होना था। जिसके श्री गणेश के लिए संघ प्रमुख का आना प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक इसी के चलते संघ प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन प्रवास करेंगे। इस दौरान संघ के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित के मसलों पर चिंतन होगा। 13 से 17 अप्रैल तक वे कानपुर में रहेंगे।
इस बार संघ प्रमुख का प्रवास संघ कार्यालय में होगा। ये पहला मौका होगा, जब संघ प्रमुख संघ कार्यालय में प्रवास करके हर दिन शाखा लगाएंगे। संघ प्रमुख के प्रवास को लेकर स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, अखिल भारतीय पदाधिकारियों के अलावा प्रांत, क्षेत्र से पदाधिकारी भी आएंगे। पांच दिन के शहर प्रवास को लेकर किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसको लेकर भी चिंतन-मंथन शुरू हो गया है।