कैबिनेट मंत्री ने किया पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मण्डल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला (गोष्ठी) का आयोजन रमेश नगर विकासखंड कल्याणपुर में किया गया। पशु आरोग्य मेले में 8263 पशुओं (बड़े तथा छोटे भेड़, बकरियों, शवानो, घोंडो) की चिकित्सा 08 शवानो में तथा 16 बड़े पशुओं में एम0पी0डी0 सूक्ष्म सर्जरी की गई। पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री उ0प्र0 सरकार राकेश सचान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक अभिजीत सिंह सांगा, लखनऊ से आए मेला नोडल अधिकारी डॉ0 संजय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ0 डी0एस0 यादव, प्रभारी अपर निदेशक पशुपालन विभाग तथा अपर निदेशक डॉ0 अनिल सिंह गहलोत कानपुर मण्डल, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। मंत्री राकेश सचान ने इस मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसनो, पशुपालकों कि आय दोगुनी होने पर बल दिया। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पशुपालन विकास हेतु सरकार की नीतियों एवं कार्यान्वयन हेतु पशुपालन विभाग के कार्यों की सराहना की। मेले को चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ0 अनुराग सिंह तथा नगर निगम के सी0वी0ओ0 डॉ0 आर0के0 निरंजन ने भी संबोधित किया।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आई0डी0एन0 चतुर्वेदी ने मेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री, विधायक, मुख्य विकास अधिकारी तथा समस्त पशुपालक भाइयों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
|