जिलाधिकारी ने आधार कार्ड के पंजीकरण, अपडेट व डीबीटी योजनाओं के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण के दिए निर्देश।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत।
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं को शीघ्र समाधान और नये आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं में अनिवार्य है, इसलिए आधार से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाये।
बैठक में उन्हांेने कहा कि 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन के लिए विशेष निर्देश दिए गए। बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनका आधार शीघ्र बनवाये जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि आधार को अपडेटेड रखना जरूरी है, ताकि योजनाओं के लाभ में कोई दिक्कत न आये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियांे को निर्देश दिये कि अपने विकास खण्ड कार्यालय में बोर्ड लगवायें कि यह नये आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। बैठक में डीबीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति, लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण और आधार सीडिंग की स्थिति पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने जिले में 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार नामांकन के प्रगति के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि जिले मंे बाल आधार संतृप्ति 40 प्रतिशत है जो देश के बाल आधार संतृप्ति के बराबर है और राज्य की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर करने की जरूरत है। इस कार्य के लिए बच्चों के आधार नामांकन हेतु नामित नामांकन एजेंसियों (आईपीपीबी, स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास) से बेहतर समन्वय की जरूरत है जिसके अन्तर्गत विशेष आधार शिविरों का आयोजन किया जा सकता है।
पीडीएस में केवाईसी में 73 प्रतिशत के साथ पीलीभीत प्रदेश के सभी जिलों में 9वें स्थान पर है, जो राज्य के औसत से बेहतर ह। साथ ही बच्चों के आधार में पहला अनिवार्य बायोमीट्रिट अपडेट जो की 5 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर किया जाता है और दूसरा अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट जो 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर किया जाता है में भी पिछले 03 महीने में बेहतर प्रगति हुई है।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, एलडीएम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, यूआईडीएआई के नोडल अधिकारी ऐमन परवेज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।